Current Affairs In Hindi GK 25 May 2025, 25 मई 2025 करेंट अफ़ेयर्स

Current Affairs In Hindi GK 25 May 2025:-“परीक्षा में वर्तमान घटनाओं का ज्ञान प्राप्त करने का महत्व अत्यंत उच्च होता है। यह विद्यार्थियों को समझाता है कि उनके अध्ययन क्षेत्र से संबंधित विशेष घटनाएँ व उनके प्रभाव क्या हैं। वर्तमान घटनाओं के ज्ञान से छात्रों की विद्या को एक नई ऊँचाई तक पहुँचाने में सहायक होता है, जिससे उनका प्रश्नोत्तरी और निबंध लेखन में विशेषता आती है। साथ ही, इससे उनकी सामान्य ज्ञान भी बढ़ती है, जो उनकी परीक्षा में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इसलिए, परीक्षा की तैयारी में वर्तमान घटनाओं का ध्यान रखना अनिवार्य होता है।”

Current Affairs In Hindi GK 25 May 2025, 25 मई 2025 करेंट अफ़ेयर्स

Current Affairs In Hindi GK 25 May 2025, 25 मई 2025 करेंट अफ़ेयर्स

Post NameCurrent Affairs In Hindi GK 25 May 2025, 25 मई 2025 करेंट अफ़ेयर्स
Date25 मई 2025
Total Question15
LanguageHindi
Join Our Telegram GroupJoin Now
Facebook PageFollow Now
Whatsapp ChannelJoin Now
Website HomeClick Here

Current Affairs In Hindi GK 25 May 2025, 25 मई 2025 करेंट अफ़ेयर्स


Q.1. हाल ही में विश्व कछुआ दिवस कब मनाया गया है ?
a. 21 मई
b. 23 मई
c. 22 मई
d. इनमें से कोई नहीं

Ans – b. 23 मई

Q.2. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कहाँ के झुडपी जंगलों को वन भूमि घोषित किया है ?
a. केरल
b. कर्नाटक
c. महाराष्ट्र
d. इनमें से कोई नहीं

Ans – c. महाराष्ट्र

Q.3.हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने Apple पर कितने प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है ?
a. 10%
b. 25%
c. 15%
d. इनमें से कोई नहीं  

Ans – b. 25%

Q.4.हाल ही में किसने मिस वर्ल्ड 2025 का टैलेंट फाइनल जीता है ?
a. केतकी राउत
b. रूपिका ग्रोवर
c. मोनिका केजिया सेम्बिरिंग
d. इनमें से कोई नहीं  

Ans – c. मोनिका केजिया सेम्बिरिंग

Q.5.हाल ही में कहाँ दुनिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस-ग्रेड टाइटेनियम इकाई का उद्घाटन किया गया है ?
a. मुंबई
b. लखनऊ
c. कोच्चि
d. इनमें से कोई नहीं

Ans – b. लखनऊ

Q.6.हाल ही में चुनाव आयोग ने मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या घटाकर कितनी की है ?
a. 1200
b. 1000
c. 1400 
d. इनमें से कोई नहीं

Ans – a. 1200

Q.7. हाल ही में कौन NDB का 9वां सदस्य बना है ?
a. उरुग्वे
b. अल्जीरिया
c. मोरक्को 
d. इनमें से कोई नहीं

Ans – b. अल्जीरिया

Q.8. हाल ही में ‘पूर्वोत्तर निवेशक सम्मेलन’ कहाँ हुआ है ?
a. मुंबई
b. दिसपुर
c. नई दिल्ली
d. इनमें से कोई नहीं

Ans – c. नई दिल्ली

Q.9. हाल ही में यूनाइटेड किंगडम ने चागोस द्वीप समूह किस देश को सौंपा है ?
a. मॉरीशस
 b. सेशल्स
c. मेडागास्कर
d. इनमें से कोई नहीं

Ans – a. मॉरीशस

Q.10. हाल ही में मेजर जनरल ‘डेविड जिनी को किस देश के यांत्रिक खूफिया विभाग ‘शिन बित’ का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया है ?
a. फ्रांस
b. जर्मनी
c. जापान
d. इस्राइल

Ans – d. इस्राइल


  • 01 May – अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस और रामकृष्ण मिशन स्थापना दिवस मनाया गया
  • 02 May – विश्व टूना दिवस
  • 03 May – विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस
  • 04 May – कोयला खनिक दिवस और अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस
  • 05 May – विश्व हाथ स्वच्छता दिवस और विश्व पुर्तगाली भाषा दिवस
  • 06 May – International No Diet Day
  • 07 May – विश्व एथलेटिक्स दिवस
  • 08 May – विश्व रेडक्रॉस दिवस और अंतरराष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस
  • 09 May – यूरोप दिवस
  • 10 May – विश्व ल्यूपस दिवस
  • 11 May – राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
  • 12 May – अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस और अंतर्राष्ट्रीय पौधा स्वास्थ्य दिवस
  • 15 May – अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
  • 16 May – राष्ट्रीय डेंगू दिवस, सिक्किम राज्य का स्थापना दिवस
  • 17 May – विश्व दूरसंचार दिवस, विश्व उच्च रक्तचाप दिवस

Current Affairs In Hindi GK 25 May 2025, 25 मई 2025 करेंट अफ़ेयर्स

Exit mobile version