Current Affairs In Hindi GK 02 June 2025, 02 जून 2025 करेंट अफ़ेयर्स

Current Affairs In Hindi GK 02 June 2025:-“परीक्षा में वर्तमान घटनाओं का ज्ञान प्राप्त करने का महत्व अत्यंत उच्च होता है। यह विद्यार्थियों को समझाता है कि उनके अध्ययन क्षेत्र से संबंधित विशेष घटनाएँ व उनके प्रभाव क्या हैं। वर्तमान घटनाओं के ज्ञान से छात्रों की विद्या को एक नई ऊँचाई तक पहुँचाने में सहायक होता है, जिससे उनका प्रश्नोत्तरी और निबंध लेखन में विशेषता आती है। साथ ही, इससे उनकी सामान्य ज्ञान भी बढ़ती है, जो उनकी परीक्षा में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इसलिए, परीक्षा की तैयारी में वर्तमान घटनाओं का ध्यान रखना अनिवार्य होता है।”

Current Affairs In Hindi GK 02 June 2025, 02 जून 2025 करेंट अफ़ेयर्स

Current Affairs In Hindi GK 02 June 2025, 02 जून 2025 करेंट अफ़ेयर्स

Post NameCurrent Affairs In Hindi GK 02 June 2025, 02 जून 2025 करेंट अफ़ेयर्स
Date02 जून 2025
Total Question15
LanguageHindi
Join Our Telegram GroupJoin Now
Facebook PageFollow Now
Whatsapp ChannelJoin Now
Website HomeClick Here

Current Affairs In Hindi GK 02 June 2025, 02 जून 2025 करेंट अफ़ेयर्स


Q.1.हाल ही में ‘विश्व दुग्ध दिवस’ कब मनाया गया है ?
a. 30 मई
b. 01 जून
c. 31 मई
d. इनमें से कोई नहीं 

Ans – b. 01 जून

Q.2. हाल ही में SBI ने वित्त वर्ष 2025 में भारत की जीडीपी वृद्ध दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
a. 6.2%
b. 6.9%
c. 6.5%
d. इनमें से कोई नहीं

Ans – c. 6.5%

Q.3. हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने किस राज्य के राजभवन में आचार्य चरक और ऋषि सुश्रुत की मूर्तियों का उद्घाटन किया है ?
a. सिक्किम
b. गोवा
c. पश्चिम बंगाल
d. इनमें से कोई नहीं 

Ans – b. गोवा

Q.4.हाल ही में कहाँ त्राल वन्यजीव अभ्यारण्य को इको सेंसिटिव जोन नामित किया गया है ?
a. लद्दाख
b. सिक्किम
c. जम्मू कश्मीर
d. इनमें से कोई नहीं   

Ans – c. जम्मू कश्मीर

Q.5. हाल ही में किस देश के महान लेखक ‘न्गुगी वा थ्योगो’ का निधन हुआ है ?
a. पेरू
b. केन्या
c. सूडान
d. इनमें से कोई नहीं

Ans – b. केन्या

Q.6.हाल ही में किसके द्वारा ‘The Woman who ran AIIMS: The memoirs of a medical pioneer’ नामक किताब लिखी गयी है ?
a. डी गणेश
b. स्नेह भार्गव
c. शिवाजी गणेशन
d. इनमें से कोई नहीं 

Ans – b. स्नेह भार्गव

Q.7. हाल ही में किसके द्वारा दूरसंचार क्षेत्र और नागरिकों के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए संचार मित्र योजना को शुरू किया गया है ?
a. पीयूष गोयल
b. धर्मेन्द्र प्रधान
c. ज्योतिरादित्य सिंधिया 
d. इनमें से कोई नहीं

Ans – c. ज्योतिरादित्य सिंधिया

Q.8.हाल ही में केंद्र सरकार ने IndiGO को किस देश की एयरलाइंस के साथ एयरक्राफ्ट लीज ख़त्म करने का दिया निर्देश है ?
a. तुर्की
b. चीन
c. जापान 
d. इनमें से कोई नहीं

Ans – a. तुर्की

Q.9. हाल ही में कश्मीर घाटी से पहली बार ट्रेन के जरिए ताजा चेरी कहाँ भेजी गयी है ?
a. हैदराबाद
b. कोलकाता
c. दिल्ली
d. मुंबई 

Ans – d. मुंबई

Q.10. हाल ही में किस राज्य में भारत की पहली निजी हेलीकॉप्टर असेंबली लाइन शुरू की जाएगी ?
a. महाराष्ट्र
b. राजस्थान
c. कर्नाटक 
d. इनमें से कोई नहीं

Ans – c. कर्नाटक

Q.11. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किस हाईकोर्ट के फैसले को पलट कर तीसरे बच्चे के लिए मातृत्व अवकाश स्वीकृत किया है ? 
 a. पटना हाईकोर्ट
b. मद्रास हाईकोर्ट
c. इलाहबाद हाईकोर्ट
d. इनमें से कोई नहीं

Ans – b. मद्रास हाईकोर्ट

Q.12. हाल ही में जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह में, तीसरे लैवेंडर महोत्सव का उद्घाटन किसने किया है ?
a. मनोज सिन्हा
b. डॉ जितेन्द्र सिंह
c. राजनाथ सिंह 
d. इनमें से कोई नहीं

Ans – b. डॉ जितेन्द्र सिंह

Q.13. हाल ही में 72वें मिस वर्ल्ड फेस्टिवल में किसे ‘ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है ?
a. MS धोनी
b. अनुपम खैर
c. सोनू सूद
d. इनमें से कोई नहीं

Ans – c. सोनू सूद


  • 01 May – अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस और रामकृष्ण मिशन स्थापना दिवस मनाया गया
  • 02 May – विश्व टूना दिवस
  • 03 May – विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस
  • 04 May – कोयला खनिक दिवस और अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस
  • 05 May – विश्व हाथ स्वच्छता दिवस और विश्व पुर्तगाली भाषा दिवस
  • 06 May – International No Diet Day
  • 07 May – विश्व एथलेटिक्स दिवस
  • 08 May – विश्व रेडक्रॉस दिवस और अंतरराष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस
  • 09 May – यूरोप दिवस
  • 10 May – विश्व ल्यूपस दिवस
  • 11 May – राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
  • 12 May – अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस और अंतर्राष्ट्रीय पौधा स्वास्थ्य दिवस
  • 15 May – अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
  • 16 May – राष्ट्रीय डेंगू दिवस, सिक्किम राज्य का स्थापना दिवस
  • 17 May – विश्व दूरसंचार दिवस, विश्व उच्च रक्तचाप दिवस

Current Affairs In Hindi GK 02 June 2025, 02 जून 2025 करेंट अफ़ेयर्स